लखनऊ : प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है | कल देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते लखनऊ में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कल रात से हो रही भारी बारिश के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा गोमती बैराज और गऊ घाट पहुंच कर जलस्तर का मुआयना किया गया। मौके पर बैराज का एक गेट खुला हुआ था, जिसके संबंध में निर्देश दिए की बैराज का एक गेट और खोला जाए। जिससे कि नगरीय क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से बचा जा सके।
यही भी पढ़ें : बारिश के चलते लखनऊ में धंसी सड़क, रोका गया ट्रैफिक
उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा फैजुल्लागंज क्षेत्र से प्राप्त हो रही जलभराव की शिकायतो का त्वरित संज्ञान लेते हुए फैजुल्लागंज पहुंचे। मौके पर नगर निगम की टीमो के द्वारा जल निकासी का कार्य होता पाया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को शीघ्र जल निकासी कराने के निर्देश दिए।