लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील, ब्लाक में सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तहसील व पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओ/छात्राओ को जागरूक किया गया। इसके लिए जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं ने मोहनलालगंज तहसील मुख्यालय पर महिला सशक्तीकरण को बढावा देने के लिये डेहवा की रामजानकी व श्रीमती को वरासत दर्ज खतौनी की कापी सौंपी। इसके साथ ही तहसीलकर्मी साधना सहित अन्य कई महिलाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं को किया गया जागरूक
वहीं तहसीलदार निखिल शुक्ला ने निगोहा के रघुनाथ खेड़ा गांव में लेखपाल शिल्पी सिहं की मौजूदगी में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर महिलाओ/छात्राओ को उनके अधिकारो सहित कानूनो के बारे में बताया गया। तहसील क्षेत्र के सभी गांवो में राजस्वकर्मियों ने गोष्ठी का आयोजन कर महिलाओ/बालिकाओ को जागरूक किया।https://gknewslive.com