लखनऊ: मोहनलालगंज कस्बे में स्थित काशीश्वर इंटर कालेज में मिशन शक्ति के तहत छात्राओ से सवांद कर प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा, एसएसआई रमेश चन्द्र, एसआई गोविंद नारायण पांडे, राजेन्द्र यादव व महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओ को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पुलिस हर वक्त मदद के लिए तैयार है पर छात्राओं को भी आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। उन्होने सुरक्षा के लिए यूपी 100, 1090, 1098 हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी देने के साथ खतरा महसूस होने पर तुरंत इन नंबरों पर काल कर मदद लेने की बात कही।

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं को किया गया जागरूक

निगोहा थाना परिसर में सीओ सैय्यद नईमूल हसन व प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर ने महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओ को उनके अधिकार बताये।वही मोहनलालगंज ब्लाक कार्यालय पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने स्वंय सहायता समूह की महिला पदाधिकारियों व ब्लाक की महिला कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गोसाईगंज कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चयरमैन निखिल शुक्ला ने कोरोना काल के दौरान अपनी जांच जोखिम में डालकर अपने दायित्वो का पुरी जिम्मेदारी से निर्वाहन करने वाली महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं मास्क,सेनेटाइजर,मिष्ठान देकर सम्मानित किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *