यूपी: राजधानी लखनऊ में आज सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट की बैठक आहुति की गयी है | यूपी कैबिनेट की यह बैठक आज सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी | एक अनुमान के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है | कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन को मंज़ूरी मिलने की भी आशंका जताई गई है |

जानकारी के अनुसार सीएम योगी की इस कैबिनेट बैठक में दर्जनों प्रस्तावों समेत वर्तमान वित्तीय वर्ष में धान खरीद नीति को भी मंज़ूरी मिल सकती है | बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक के दौरान विधानसभा विशेष सत्र पर फैसला समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी की संभावना जताई जा रही है |

अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

इसके अलावा यूपी मदरसा बोर्ड की बैठक में कई और बिंदुओं पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है | इस बैठक में उत्तर प्रदेश के गैर मान्यता मदरसों को मान्यता दिए जाने पर चर्चा जोरों पर है | अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों ने मदरसा शिक्षा परिषद को 240 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए एक सूची जारी की है | वहीं इस बैठक में हज से लौटे मदरसा शिक्षकों के वेतन में कटौती और मदरसा फैज-ए-आम में हुई अवैध नियुक्तियों पर भी चर्चा हो सकती |

Also read: लखनऊ के किसान समूह ने फ्लिपकार्ट पर 2 लाख किलो आटे का किया व्यापार

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *