लखनऊ। राजधानी लखनऊ मलिहाबाद में रविवार को दो दबंगों ने कोटेदार के यहां राशन लेने जा रहे दलित युवक की पिटाई कर दी। जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, मजदूरी के पैसे न देने के लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित युवक के पिता ने मलिहाबाद कोतवाली पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: काशीश्वर इंटर कालेज में मिशन शक्ति के तहत छात्राओ को किया गया जागरूक
दरअसल, मामला मलिहाबाद थाना क्षेत्र के भदवाना गांव का है। जहाँ विजय कुमार उर्फ पप्पू पुत्र मिश्री लाल गांव में राशन लेने जा रहा था। उसी दौरान गांव के शमशुल हक व इमामउल हक पुत्र जहीर ने विजय की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित के पिता ने बताया कि विजय कुमार पुताई का काम करता है। इमामउल हक व शमशुल हक ने उनके घर व मदरसे की पुताई करवाई थी। लेकिन मजदूरी का पैसा इन लोगों ने नहीं दिया था। कुछ दिन पहले पप्पू ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे थे। इसी बात को लेकर राशन लेने जाने के दौरान ये दोनों लोग उसे मिल गए और पप्पू को गालियां देने लगे। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने पप्पू की पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर मलिहाबाद चिरंजीव मोहन ने बताया कि पीड़ित के पिता की तरफ से तहरीर मिली है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।https://gknewslive.com