बिहार: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में एक बड़ा उथल- उथल देखने को मिल सकता है | चुनाव से पहले लालू की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। पिछले 14 वर्ष का पुराना केस लैंड फॉर जॉब स्कैम जिसके बदले लालू यादव ने लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी | दावा किया जा रहा है कि लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए यह कारनामा हुआ है | लालू UPA की सरकार में 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थें |
राजद सुप्रीमों लालू यादव को आज बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को सूचित किया कि पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नौकरी घोटाला में एक ताजा आरोप पत्र के संबंध में गृह मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।
करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन झुलसा, हालत गंभीर
लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह मामला 14 वर्ष पुराना है | जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री हुआ करते थें। दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी | सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी समेत इस मामले में 16 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें रेलवे के आरोपी अधिकारियों और नौकरी लेने वालों के नाम भी शामिल हैं |