मोहनलालगंज: केंद्र सरकार के हर घर नल जल योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पड़ने वाली पाइप लाइन को लेकर मोहनलालगंज के प्रधान संघ अध्यक्ष की मौजूदगी में क्षेत्र के समस्त प्रधानों ने अपनी पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन को डालने और निर्माण कार्यों की अनिमितता के संबंध में आज प्रधान संघ ने अधिशाषी अभियंता जल निगम लखनऊ ग्रामीण को लिखकर ज्ञापन सौंपा |
इस मौके पर मोहनलालगंज के प्रधान संघ अध्यक्ष के साथ क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे और 6 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा….
* सभी ग्राम पंचायत में जहां भी जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइनों को डाला जा रहा है। उसको किस आधार पर डाला जा रहा है उसका जियो, मानक और उसका नक्शा उपलब्ध कराया जाए।
* जो मार्ग छात्रिग्रस्त खोदे जा रहे हैं उनको किस प्रक्रिया के तहत बनाया जाएगा और कितना समय लगेगा।
* पाइप लाइन जो डाली जा रही है वह किस मार्ग पर कितनी एमएम की डाली जानी है।
* किन पंचायत में कितना बजट पास हुआ है और किस भाग में कितना खर्च होना है यह भी बताया जाए।
* जो जिम्मेदार अधिकारी हो वह ग्राम प्रधान के संज्ञान में जानकारी दें तथा कार्य क्षेत्र भ्रमणकर नेता की क्षेत्र के हालात का पता चल सके।
* यह सारी जानकारी हर ग्राम प्रधानों को पांच दिवस के अंदर उपलब्ध कराई जाए अन्यथा उसके बाद कार्य बंद कर दिया जाएगा।