लखनऊ: प्रदेश के लगातार बदलते मौसम के कारण एक बार फिर डेंगू ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है। यूपी में बीते दिनों हुई जोरदार बारिश से जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। कई स्थानों पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण, गंदे पानी में मच्छरों ने पनपना शुरू कर दिया है। जिसके बाद एक बार फिर यूपी में डेंगू के मरीजों की संख्या कई गुना बढ़ गई हैं। सामने आई ताजा रिपोर्स के मुताबिक, प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 3 हजार के पार पहुँच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में यूपी में 200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें : नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में हुआ फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
आपको बतादें, लखनऊ में बीते 24 घंटे में 24 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से 2 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के OPD में भी सबसे ज्यादा बुखार के ही मरीज आ रहे हैं। हालांकि, इनमें से ज्यादातर मरीजों को दवाई मिलने के बाद राहत मिल जाती हैं और भर्ती करने की जरूरत नही पड़ रही। डॉक्टर्स का कहना है की, बदलते मौसम में कुछ सावधानियां बरत कर लोग खुद को डेंगू से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा की, सभी को चाहिए की वो अपने आस-पास, कूलर, गमलों आदि में पानी न जमा होने दे। साथ ही खुद को मच्छरों से बचने के लिए पूरी बांह का कपड़ा पहने और मच्छर दानी का प्रयोग करें। बुखार होने पर केवल पेरासिटामॉल टेबलेट फि लें। लेकिन, अगर एक दिन में बुखार मिले तो तुरंत डॉक्टर की परामर्श लें, घर पर अपनी मर्जी से किसी भी प्रकार का उपचार न करें।