लखनऊ। सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में भव्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर स्थापित है। आस्था और पर्यटन की दृष्टि से यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि के पर्व पर हर शिवालयों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं श्री काशी विश्वनाथ जिसे नया काशी विश्वनाथ मंदिर कहा जाता है। यहां पर भी श्रद्धालु आते हैं. इस वर्ष 5:00 बजे भोर से महाशिवरात्रि के दिन भगवान की झांकी दर्शन होगी। कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए रात्रि 9:00 बजे तक श्रद्धालु महादेव का दर्शन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक करके इसका निर्णय लिया। इसमें बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आनंद चौधरी और श्री विश्वनाथ मंदिर के व्यवस्थापक डॉक्टर सुनील ने सुरक्षा के मद्देनजर हर बिंदु पर चर्चा की। महाशिवरात्रि की तैयारी का आदेश दिया।https://gknewslive.com