लखनऊ: मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कनेरी में मनरेगा योजना से बने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि आवासन एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, विशिष्ट अतिथि अमरेश कुमार (विधायक मोहनलालगंज), व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम का आयोजन ब्रजेश वर्मा (प्रधान) द्वारा किया गया| इस मौके पर सुधांशु सिंह जी मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज, दीपू वाजपेई मंडल अध्यक्ष निगोहा, देवेंद्र सिंह जी प्रधान संघ अध्यक्ष मोहनलालगंज, प्रवीण अवस्थी जी सांसद प्रतिनिधि मोहनलालगंज, विनोद वर्मा जी पूर्व ब्लाक प्रमुख, बृजेश वर्मा जी प्रधान कनेरी, सूर्य कुमार द्विवेदी प्रधान मस्तीपुर, अभय दीक्षित जी प्रधान निगोहा, अशोक रावत जी प्रधान समेसी, श्री सतीश शुक्ला जी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा, बीजक प्रकाश जी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा, रामपाल सिंह राजपूत, अनुराग राजपूत, अंजनी वर्मा जी, आशाराम रावत जी एवं समस्त सम्मानित कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहेl ADO पंचायत अशोक यादव व CDPJ आंगनबाड़ी दिलीप सिंह मौजूद रहे|
कार्यक्रम में मौजूद बच्चों और पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपने साकार हो रहे है जिसके चलते अब हर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खुल रहे है| इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यहाँ भवन नहीं रहने के कारण यहां के नौनिहाल बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यहां के नौनिहालों के परेशानियों को देखते हुए विभाग के द्वारा मनरेगा योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया गया। अब नौनिहाल बच्चे छत के नीचे अपना पठन-पाठन करेंगे।
कौशल किशोर ने कहा कि भवन बन जाने से अब यहाँ समेकित बाल विकास परियोजना से संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन होगा। इसमें बच्चों की पढ़ाई होगी। बच्चों को पोषण सामग्री एवं भोजन दिया जाएगा। साथ ही धात्री महिलाओं एवं छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की भी देखभाल की जाएगी।
अटल आवासीय विद्यालय के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए …
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज किए गए अटल आवासीय योजना के उद्घाटन के अवसर पर गांव सिठौली में बने अटल आवासीय विद्यालय के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, अमरेश कुमार (विधायक मोहनलालगंज), जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार शामिल हुए | अटल आवासीय विधालय में आज से पठन-पाठन का कार्य आरम्भ हुआ | इस मौके पर संबोधित करते हुए कौशल किशोर ने कहा कि इस योजना के माध्यम से अब यहां अनाथ, आर्थिक रूप से कमजोर और श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।