AsianGames 2023: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय दल बड़ी संख्या में शामिल होकर कई मेडल लेन को तैयार है. आज भारत के खिलाडी कई खेलों में हिस्सा लेंगे. वही, गोल्ड मेडल मुकाबले के लिए भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. तो वहीं श्रीलंकाई महिला टीम ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर की होने की उम्मीद है.
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, अंजलि सरवानी, बेरेड्डी अनुषा, उमा छेत्री
12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
श्रीलंका महिला टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, निलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोशी प्रियदर्शनी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी , इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना