मोहनलालगंज: बच्चों के जन्मदिन के मौके पर होटलों में फिजूलखर्ची करने की बजाय समाजसेवी अविचल शुक्ला ने अपना जन्मदिन रविवार को सिसेंडी के उत्तरगांव में स्थित अखिल भारतीय सेवा संस्थान में पहुंचकर वहा रहने वालों बच्चो के साथ मनाकर समाज मे एक नया संदेश दिया। इनके इस नेक काम से हर तरफ इनकी चर्चा है। समाज द्वारा उपेक्षित बच्चे अपने बीच यह आयोजन देख काफी खुश नजर आए। दोपहर बाद वह अपने साथियों के साथ आश्रम पहुंचे और बच्चों संग अपना जन्मदिन केक कटवाकर मनाया। बच्चों के लिए भोजन खिलाने के साथ ही फल, मिठाई टाफी भी बांटी समाजसेवी अविचल शुक्ला ने कहा कि यह बच्चे स्नेह के पात्र हैं, इनकी मदद करना सभी की जिम्मेदारी है।
समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उपेक्षित इन मासूमों की मदद करनी होगी, जिससे कि यह अपने दुःखों को भूलकर अपना जीवन ख़ुशी से जी सकें। वे चाहते हैं कि अनाथ बच्चों की जिंदगी में भी खुशियां हों और वो भी अपनी जिंदगी का हर पल खुशी से मनाएं। अनाथ आश्रम के प्रबंधन ने भी समाजसेवी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और नन्हें अनाथ बच्चों के साथ अपनी जन्मदिन की खुशियां बांटने के लिए उनका व समाजसेवी अविचल का धन्यवाद किया। इस मौके पर संस्थान की संचालिका तत्व ज्ञानानंद सरस्वती,अनुपम मिश्रा, निश्चल शुक्ला,अभय सिहं,अभिषेक तिवारी,एडवोकेट हिमांशु तिवारी,आदित्य गुप्ता,पुनीत सिंह,शिवा मिश्रा मौजूद रहें।