लखनऊ: केजीएमयू प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अपनी देहदान करने वाले व्यक्तियों को अब जीवनसाथी के साथ- साथ, माता-पिता को भी निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी. देहदान को बढ़ावा देने के लिए केजीएमयू ने गाइडलाइन में बड़े बदलाव किये हैं. आपको बता दें यह सुविधा अभी तक सिर्फ जीवनसाथी के लिए ही थी.
केजीएमयू के एनॉटमी विभाग में एमबीबीएस स्टूडेंट्स को शारीरिक संरचना सिखाने के लिए बॉडी की जरूरत पड़ती है, लेकिन विवि को जरूरत के मुताबिक शव नहीं मिल पा रहे. इसी कारण केजीएमयू ने देहदान को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त इलाज का प्रस्ताव बनाया है. इसके साथ फरेंसिक ओडोंटोलॉजी लैब को ओरल पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी में मर्ज करने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है.