लखनऊ: मोहनलालगंज के गौरा गांव निवासी बुजुर्ग महिला सुंदरा ने बताया उसकी पैतृक कृषि योग्य जमीन के बंटवारे का मुकदमा न्यायालय में डालने की बात कहकर सगे भतीजे विनोद कुमार निवासी दौलतखेड़ा थाना मोहनलालगंज ने 7सितम्बर2022 को सब रजिस्टार आफिस ले जाकर धोखाधड़ी करते हुये अपनी पत्नी राधिका के नाम बेशकीमती जमीन की रजिस्ट्री करा ली।
यह भी पढ़ें : CM योगी का बड़ा आदेश, हर जिले में महिला थाना के अलावा होगी एक और महिला थानाध्यक्ष
पीड़िता ने बताया की, भतीजे ने उसके नाम का एक खाता कैनरा बैंक में खोलकर अपने पिता पूर्वीलाल को नामिनी बना दिया और उसमें एक चेक से कुछ पैसा भी डाल दिया। खाता खुलवाते समय भतीजे ने अपने बेटे को उसमें गवाह भी बना दिया। जब कि उसे नया खाता खुलने की कोई जानकारी भी नही थी। बुजुर्ग महिला ने बताया, जब उसे अपने साथ हुयी धोखाधड़ी का पता चला तो उसने डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल से शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। डीसीपी ने पूरे मामले की एसीपी से गहनता से जांच कराने के बाद मोहनलालगंज पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दियें हैं।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया, पीड़ित बुजुर्ग महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी भतीजे व उसकी पत्नी समेत पांच के विरूद्व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।