लखनऊ। आगरा जिले के थाना पिनाहट के कस्बा भदरोली मे एक युवक और युवती का बीते 6 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर युवती के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने युवक को जेल भेज चुकी है। जिसे लेकर युवक और युवती के परिजनों में लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। मामला इतना बढ़ गया कि युवती ने परिजनों संग युवक की मां पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हलमा कर दिया। जिसकी वजह से महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें: KGMU भर्ती घोटाला: खुलासा होते ही छुट्टी पर गए कुलपति-कुलसचिव

दरअसल, कस्बा भदरौली निवासी दिलीप के एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। दोनों ने भागकर मंदिर में शादी भी कर ली थी। जिस पर युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर प्रेमी युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया था। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर युवती और युवक ने कहा था कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी रचाने और परिजनों का कोई निर्दोष बताते हुए पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की बात कही थी। महीने भर पहले पुलिस ने प्रेमी-युवती को बरामद कर लिया। युवती के नाबालिग होने के कारण जैतपुर पुलिस ने आरोपी युवक दिलीप को कार्रवाई कर जेल भेज दिया था। जिसे लेकर दोनों के परिजनों में विवाद के चलते मंगलवार को युवती पड़ोसी युवक के अचानक घर पहुंची और उसे अपना घर बताकर घूमने लगी। जब युवक दिलीप के परिजनों ने रोका तो दोनों के परिजनों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें युवती के माता-पिता सहित युवक के घर वाले भी घायल हो गये थे। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया था और मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी थी। वहीं, गुरुवार को एक नया मोड़ तब आया जब युवक दिलीप के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक की मां मुन्नी देवी पत्नी उमेश उम्र करीब 50 वर्ष अपने दरवाजे पर भैंस को चारा डाल रही थी। उसी दौरान युवती परिजनों के साथ लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से वृद्ध महिला पर हमला बोल दिया। मारपीट में सिर में कुल्हाड़ी मार दी। जिससे युवक की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध महिला को गंभीर हालत में सीएचसी केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने पर हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *