लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को टिकट देने के लिए जिला स्तर पर चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का काम अंतिम चरण में है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। पार्टी प्रदेश की हर जिला पंचायत सदस्य सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि आम पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल मॉडल की चर्चा घर-घर जाकर करेंगे।
यह भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव से पहले बसपा एक्टिव,मायावती ने की पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक
‘हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रत्याशी हों बेदाग छवि के’
सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी को प्रदेश भर से हजारों आवेदन मिले हैं। इनकी जांच करके साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी तलाशने का काम जिला स्तर पर 4 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी को दिया गया है। पहली सूची करीब-करीब फाइनल हो चुकी है। स्क्रीनिंग कमेटी हर आवेदन का बारीकी से परीक्षण कर रही है। पार्टी किसी दागी को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी। इस मंशा के अनुरूप सभी सदस्य साफ-सुथरी राजनीति करने वाले प्रत्याशी देने के लिए गंभीरता से लगे हुए हैं। पार्टी के पदाधिकारी टिकट के दावेदारों की पूरी जानकारी लेकर उनसे बातचीत भी कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी अपनी स्थापना के साथ साफ-सुथरी राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध रही है। हम राजनीतिक भ्रष्टाचार और सियासत में गुंडे-माफिया की दखल खत्म करने के लिए राजनीति में आए हैं। पंचायत चुनाव में भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यही है कि हमारे प्रत्याशी बेदाग छवि वाले लोग हों। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की मौजूदगी में बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री आलोक खरे, युवा नेता संदीप पटेल, साकेत महाविद्यालय के छात्र नेता विकास वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता और युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।https://gknewslive.com