लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और सपा के साथ-साथ बसपा ने भी कमर कस ली है. ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश में पंचायत चुनाव से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो ने इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को अहम निर्देश दिए गए. बैठक में मंडल और जिलों के पार्टी संगठन के नेता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंजः दक्षिणी जोन के पुलिस उपायुक्त ने किया थाना नगराम का वार्षिक निरीक्षण

BSP सुप्रीमो ने प्रदेश के सभी 18 मंडल और 75 जिलों के पदाधिकारियों को क्षेत्र में तेजी से काम करने के निर्देश दिए. साथ ही पंचायत और विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लगने के निर्देश दिए. इसके अलावा मायावती ने 15 जनवरी को कांशीराम जयंती कार्यक्रम को सभी मंडलों पर मनाने का भी निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया. लखनऊ, कानपुर और फैजाबाद मंडल के लोग लखनऊ में कांशीराम स्मारक स्थल पर जयंती मनाएंगे. साथ ही मेरठ मंडल के लोग नोएडा स्थित प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *