लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के समर्थकों और पत्रकारों के बीच झड़प होने पर सियासत गरमा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। पार्टी के बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के बारे में सवाल किया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके पूछा है कि अखिलेश यादव जी पत्रकारों के साथ यह क्या हो रहा है? वहीं भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पर सवाल उठाते हैं लेकिन जब उनसे कोई सवाल पूछे तो भड़क क्यों जाते हैं? वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी कहते हैं कि पत्रकारों के साथ हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अखिलेश यादव से सवाल पूछने पर पत्रकार का हाल…👇 pic.twitter.com/0AtZ9CKP16
— Kamaljeet Sehrawat (मोदी का परिवार) (@kjsehrawat) March 12, 2021
यह भी पढ़ें: अमरोहा: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी, यह सभी क्षेत्रीय दल पत्रकारिता को अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं। इससे पहले भी इन लोगों ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की है। इससे पहले अखिलेश यादव ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर पत्रकारों के साथ गलत बरताव किया है। सपा की सरकार में एक अखबार के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई थी। समाजवादी पार्टी हो या बसपा, यह सभी क्षेत्रीय दल चाहते हैं कि कलम उनके हिसाब से चले। अगर उनके हिसाब से नहीं चला तो वह उस पर हमलावर हो जाते हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसीलिए हमारे वरिष्ठ नेताओं ने चिंता व्यक्त की है।https://gknewslive.com