मुरादाबाद : यूपी के मुरादाबाद में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में आरोपियों पर देशद्रोह की धारा 153A व 153B के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : अमेठी:कांग्रेस नेता दीपक सिंह पर FIR, स्मृति को बताया था पाकिस्तानी
आपको बतादें, प्रदेश के मुरादाबाद में कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिसकी वीडियो लोगो ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस के मामले का संज्ञान लेते हुए घर के ऊपर लगे झंडे को उतरवा दिया और आरोपियों पर देशद्रोह की धारा लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके के बुरहानपुर गांव का है। जहां कपड़े की दूकान पर काम करने वाले रईस ने अपने माकन पर पाकिस्तानी झंडा लगाया था। जिससे आक्रोशित लोगों ने मामले की सुचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान से झंडे को उतारने के साथ ही रईस और उसके बेटे सलमान पर धारा 153ए, 153बी के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। SSP हेमराज मीणा ने बताया की, आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। सफेद और हरे कलर का पाकस्तानी झंडा बनाकर घर पर क्यों फहराया गया इस बात की पुलिस जांच कर रही है।