पुरवा: विकासखंड पुरवा के प्राथमिक विद्यालय पलहरी में शासन के निर्देशानुसार शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी पुरवा ने मां सरस्वती का माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

यह भी पढ़ें : घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर बाप बेटे को किया गिरफ्तार

एआरपी आलोक अवस्थी ने विगत 6 वर्षों में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में 19 पैरामीटर के संतृप्तिकरण, बच्चों की पढ़ाई एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा से संबंधित निपुण भारत, डी.बी.टी के बारे में चर्चा की। इसके साथ ही विद्यालय के 28 निपुण छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित भी किया गया। प्रधान शिक्षक विजय कुमार ने शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अमरकांत मिश्रा, जयप्रकाश वर्मा, गौरव वर्मा नोडल संकुल देव शंकर, शिक्षक सुरेंद्र, अर्चना सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *