लखनऊ में पीजीआई के सेक्टर-12 में रात कालिंद्री पार्क के पास निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इसके चपेट में मजदूरों की पांच झोपड़ियां आने से करीब दर्जन भर लोग मलबे में दब गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल व एसडीआरएफ की टीम देर रात तक सभी को मलबे में किसी तरह से लोगों को बाहर निकाला और ट्रामा-2 में भर्ती कराया । इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो माह की बच्ची भी शामिल है।

एडीसीपी पूर्व अली अब्बास ने बताया कि अंतरिक्ष अबरिल ग्रीन नाम से एक अपार्टमेंट का निर्माण हो रहा है| उससे सटे रोड के किनारे कई मजदूर झोपड़ियां बनाकर परिवार संग रह रहे हैं। एडीसीपी ने बताया कि मलबे में दबे लोगों को बाहर निकल गया है और उन्हें उपचार के लिए ट्रामा-2 में भर्ती कराया गया।

सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें क्या कहती है आपकी राशि…

घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन अपार्टमेंट में जेसीबी से बेसमेंट की खुदाई की गई थी, जिसके चलते इमारत को नुकसान पहुंचा और देर रात उसका कुछ हिस्सा भरभरा कर गिर गया।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान…

सीएम योगी ने निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुए हादसे पर संज्ञान लेते हुए, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *