पीजीआई: आजादी आंदोलन के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को जीवंत करने की दिशा मे हमारे देश की युवा पीढ़ी को आगे आकर जन जन तक गांधी जी की प्रेरणा को पहुंचाना होगा । यह आवाह्न राज्य बांध सुरक्षा संगठन के मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह ने रायबरेली रोड उतरेटिया के वाल्मी भवन प्रागंण में स्थित विश्वशसरैया सभागार मे महत्मा गांधी की 154 वीं जयंती के मौके पर कही । विकास कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व जय जवान – जय किसान राष्ट्रीय उद्घोष के प्रणेता स्व० लालबहादुर शास्त्री के राष्ट्रीय निर्माण मे अमिट योगदान व उनके अनुकरणीय सिद्धांतों, त्याग, तपस्या और सत्य – अहिंसा जैसे मानवीय जीवन मूल्यों का अनुसरण कर देश की युवा पीढ़ी देश को सशक्त व समृदशाली बनाएंगे ।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से प्रदेश और देश आज वैश्विक स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है । कार्यक्रम की शुरुआत भारत मां के सच्चे सपूत स्व० लालबहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि व द्वीप प्रज्वलन से हुई । कार्यक्रम के अंत में आयोजन का संचालन कर रहे अवर अभियंता संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अभियंता विकास कुमार सिंह समेत सिंचाई विभाग के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए बापू और लाल बहादुर के विचारों का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए सभा समापन की औपचारिक घोषणा की ।