लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव  पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करते वे हमेशा भटकते रहते हैं और उन्हें मंजिल कभी नहीं मिलती. इटावा में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने आये शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रकृति का नियम है कि जब वृक्ष में फल लगते हैं, तो वह झुक जाते हैं, जबकि ठूंठ पेड़ों पर सिर्फ चील और कौए बैठते हैं.

यह भी पढ़ें: कासगंजः तालाब किनारे सेल्फी लेते डूबे 2 बच्चे, एक की मौत

शिवपाल ने कहा कि अहंकार से सबको बचना चाहिए. वो ना तो किसी के प्रतिद्धिन्दी हैं और न ही वो किसी को अपना प्रतिद्धिन्दी मानते हैं. उन्होंने कहा कि हम कोई नेता नहीं हैं. परिस्थितियों ने हमें अपना राजनैतिक दल बनाने के लिए मजबूर किया है. नेताजी मुलायमम सिंह जी का आशीर्वाद हमारे साथ रहा है. उनकी सीख और प्रेरणा ही हमारा रक्षाकवच है. नेताजी का जो भी सम्मान करेगा वह ईश्वर की कृपा से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि शिवपाल सबके सहयोग से इतना गहरा गड्डा खोद देगा, जिसमें सबका पानी समा जाये. उन्होंने कहा कि सड़कों पर साम्प्रदायिकता वादी शक्तियों का विरोध और उनकी अमानुषिकता को बेनकाब सिर्फ प्रगतिशील समाज वादी पार्टी लोहिया कर रही है, जबकि छोटे मन के लोग सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और ज्ञान देकर ट्वीट करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री करने में व्यस्त हैं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *