लखनऊ। कासगंज जिले में दो बच्चों को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। तालाब किनारे सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से दोनों बच्चे डूब गए। जिसके कारण एक की मौके पर हो गई। बच्चों को डूबता देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े। काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से निकाल लिया गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर ले जाया गया गया। यहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय कासगंज रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर की युवती को बदायूं लाकर बेंचा, महिला समेत दो गिरफ्तार
दरअसल, घटना कासगंज जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र की है। जहाँ सहावर सोरों मार्ग पर नगर पंचायत के बने तालाब पर शुक्रवार को टहलने आए समीर पुत्र गोपा और गुफरान पुत्र लियाकत सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों तालाब में गिर गए। देखते-देखते ही दोनों बच्चे तालाब में डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े. काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से निकाल लिया गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर ले जाया गया गया। यहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुफरान की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय कासगंज रेफर कर दिया। आपको बता दें नगर पंचायत सहावर द्वारा इस तालाब का निर्माण कराया गया है। इस तालाब के चारों तरफ लोहे की ग्रिल लगी हुई है और अंदर जाना मना है। उसके बावजूद यह दोनों बच्चे अंदर जाकर सेल्फी ले रहे थे और पैर फिसलने से हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर नगर पंचायत सहावर चेयरपर्सन जाहिदा सुल्तान भी मौके पहुंची।https://gknewslive.com