लखनऊ: केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमे उन्होंने बताया कि, मेरे पुत्र आकाश किशोर की 19 अक्टूबर 2020 को शराब पीने की वजह से मौत हो थी। आकाश की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 19 अक्टूबर को नशा मुक्ति हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि, हाफ मैराथन में 22 Km की दौड़ होगी। इस हाफ मैराथन दौड़ में 18 साल से ऊपर के यूथ हिस्सा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता को 3 लाख, दूसरे विजेता को 2 लाख और तीसरी विजेता को 1 लाख का इनाम दिया जायेगा। वहीं मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। मैराथन दौड़ में यूनिवर्सिटी के बच्चे को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने आगे कहा की, समाज का युवा वर्ग वेबसाइट पर जाकर हाफ मैराथन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। हाफ मैराथन का आयोजन लखनऊ के दुबग्गा चौराहे से बिठौली चौराहे तक जाएगी और फिर दुबग्गा चौराहे पर लौट कर वापस आएगी।