लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को BBAU एवं जैव चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, एसजीपीजीआई के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता बीबीएयू एवं सीबीएमआर के मध्य कार्यात्मक संबंधों के विस्तार एवं अपने-अपने संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं और विशेषज्ञता को पारस्परिक सहमति से साझा करने के उद्देश्य से किया गया है।
यह भी पढ़ें : खंड-खंड यूपी! 4 हिस्सों में बंट जाए UP, फिर तेज हो रही मांग…
विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि, दोनों ही संस्थान पारस्परिक सहयोग के माध्यम से शैक्षणिक अनुसंधान, शोध गतिविधियों एवं स्वीकृत अनुसंधान परियोजनाओं की प्रगति की दिशा में कार्य करेंगे। इसी के साथ विभिन्न प्रकार के शोध अभिविन्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जो संयुक्त रूप से आपसी हितों पर आधारित होंगे। इस समझौते से दोनों ही संस्थानों को विभिन्न लाभ होंगे जैसे शोध पत्रों, पेटेंट, उत्पादों आदि के अधययन से प्राप्त परिणाम संयुक्त रूप से साझेदारी, संकाय सदस्यों को फंडिंग के संयुक्त प्रस्तावों पर प्रोत्साहन, संयुक्त रूप से सेमिनार, कार्यशाला एवं सम्मेलन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त BBAU के संकाय सदस्य सीबीएमआर के पीएचडी कार्यक्रम के लिए सह समन्वयक हो सकेंगे। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अश्विनी कुमार सिंह, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो राणा प्रताप सिंह, डायरेक्टर सीबीएमआर प्रो आलोक धवन, डीन सीबीएमआर प्रो० नीरज सिन्हा, डॉ विजय कुमार एम आर, डॉ सुभाष मिश्रा मौजूद रहें।