लखनऊ : PGI थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रापर्टी डीलर ने सरकारी सेवा से सेवानिवृत बुजुर्ग से प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए । लाखों की नगदी देने के बाद पीडित ने प्रॉपर्टी डीलर से प्लाट के बैनामे की बात कही तो, आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित को प्लॉट देने से इंकार कर दिया। प्रॉपर्टी डीलर की धमकी से घबराए पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी। साक्ष्यों के आधार पर एडीसीपी पूर्वी के निर्देश पर पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
पीजीआई पुलिस की माने तो, थाना क्षेत्र अंतर्गत पाठकपुरम कालोनी में रहने वाले व सरकारी सेवा से सेवा निवृत हनुमत की माने तो कालोनी में ही रहने वाले विजय कुमार पाठक ने उन्हे गोमती नगर में एक प्लाट दिखा कर खरीद फरोख्त की बातचीत हुई । दोनो के बीच हुई बातचीत के क्रम में हनुमत निवास पाठक ने चेक के माध्यम से 5 लाख रुपए बतौर बयाना व शेष 45 लाख रुपए बचाई हुई पेंशन, रिस्तोदारों से उधार लेकर, पत्नी के जेवर और खेतिहर जमीन बेंच कर व कुछ जमीन गिरवी रख कर दो किस्तों में विजय पाठक को नगद दे दिया। प्लॉट का पूरा पैसा देने के बाद पीड़ित ने आरोपी विजय पाठक से प्लाट का बयनामा करने के लिए कहा तो, आरोपी ने प्लॉट बिक जाने की बात बता दूसरा प्लॉट देने की बात कह मामले को टाल दिया। कई बार पैसे वापस करने के अनुरोध करने पर आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए प्लाट और पैसा वापस करने से इंकार कर दिया। आरोपी की बातों से घबराए पीड़ित ने पीजीआई थाने में लिखित तहरीर दी है। एडीसीपी के निर्देश पर पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।