लखनऊ। उन्नाव जिले के बीआरसी पुरवा में चल रहे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका प्रशिक्षण में शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाना सबसे मुश्किल काम है।  बीडीओ ने संदर्शिका प्रशिक्षण में मोजूद सभी शिक्षकों से कुछ सवाल भी किए। शिक्षकों द्वारा सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर पर हर्ष भी व्यक्त किया। साथ ही मास्टर ट्रेनर आलोक अवस्थी एवं विनीत मिश्र की सम्प्रेषण शैली की प्रशंसा भी की। अंत मे खण्डशिक्षाधिकारी द्वारा उपहार देते हुए खण्ड विकास अधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया गया।

यह  भी पढ़ें: Big News: UP पंचायत चुनावों को लेकर HC का फ़ैसला, आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई रोक

बीआरसी पर चल रहे प्रशिक्षण का पुरवा ब्लॉक की डाइट मेंटर शिल्पा त्रिपाठी ने भी अनुश्रवण किया। उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण को सभी अपने विद्यालय तक ले जाकर बच्चों पर क्रियान्वित करें। साथ ही उन्होंने डाइट मेंटर द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण शैली की मुक्त कंठ के साथ-साथ दोनों ही मेहमानों ने प्रशिक्षकों को दिए जा रहे भोजन को परखा और प्रशंसा की। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से एआरपी अमरकांत मिश्रा, केआरपी प्रदीप सोनकर, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अनामिका, अमिता, मो रज्जाक, अवनीश सिंह आदि लोग सम्मिलित रहे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *