लखनऊ। यूपी में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। उन्नाव जिले के विकास खण्ड असोहा के गांव सुर्जापुर में रविवार को असोहा तृतीय से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी रजनी सिंह पत्नी बिमलेश सिंह (बाजार मालिक मंगतखेड़ा) के समर्थन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व विधायक उदयराज यादव भी उनके समर्थन में खुलकर चुनावी समर हैं। उन्होंने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग सपा समर्थित असोहा तृतीय से जिला पंचायत प्रत्याशी रजनी सिंह को आशीर्वाद देकर जिले की पंचायत में भेजो वह आपकी उम्मीदो पर खरी साबित होंगी। वहीं ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत ने कहा कि पिछली बार अपने जिसे जिले पर भेजा था। वह वापस आपके पास पाँच साल तक नहीं आया। सपा ही गरीब, किसान,असहायों की मददगार पार्टी है। बाकी सभी जुमले बाज़ी करते हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग जाति धर्म से ऊपर उठाकर रजनी सिंह को वोट दे।
इसके अलावा कई वक्ताओं ने प्रत्याशी के समर्थन में जनता से सहयोग की अपील की। वहीं बाजार मालिक बिमलेश सिंह ने उपस्थित सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रीय पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें: 2015 को मूल वर्ष मानकर लागू हो पंचायत आरक्षण सूची: हाईकोर्ट

बता दें कि रजनी सिंह पत्नी बिमलेश सिंह असोहा तृतीय से समाजवादी पार्टी समर्थित अधिकृत प्रत्याशी है। वे लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं।
पिछले चुनाव में रनर रही रजनी सिंह को इस बार लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। वहीं रजनी सिंह पिछला चुनाव मात्र 450 वोटों से हार गई थी। गोष्ठी में क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ-साथ पूर्व विधायक उदयराज यादव, ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष राजकुमार रावत, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील रावत, रमेश चंद्र यादव, बीतेंद्र प्रताप सिंह, आदि गोष्ठी में उपस्थित रहे। इस दौरान अम्बरीष सिंह, अलोपी गुप्ता, प्रधान अशोक सिंह, शोभा रावत, सोनू रावत, दिनेश कनौजिया, उमाशंकर कनोजिया, संजय यादव, अलोपी यादव, छोट्टन सिंह, आशीष रावत, धुन्नर प्रसाद, सगीर अहमद, पंकज त्रिवेदी, बबलू दीक्षित मौजूद रहे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *