लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र मे हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया है। मृतक के मंगेतर ने हत्या की साजिश रची थी। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया पीड़ित भाई अनीस की तहरीर पर मृतक की होने वाली पत्नी सहित दोनो भाईयों के खिलाफ हत्या की धाराओ में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनो को हिरासत में लेकर पुछताछ कर जारी है। डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि मनीष हत्याकांड के खुलासे के लिए जोन की सर्विलांस सेल सहित पुलिस टीमो को लगाया गया है। जल्द ही पूरे हत्याकांड का सफल अनावरण किया जायेगा।
मृतक के भाई अनीस ने बताया कि छोटा भाई मनीष सरोजनीनगर के ट्रासपोर्ट नगर की एक दुकान में चुड़ियों में खराद का काम करता था। गुरूवार की सुबह वो घर से पिता मीरहसन की हीरो पैशन प्रो बाइक लेकर दुकान से काम निपटाने के बाद देर शाम अपनी होने वाली पत्नी हसमतुल निशा के बुलाने पर एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन देर रात वापस नही आया। लेकिन अगली शुक्रवार की सुबह 11बजे पुलिस ने घर पहुंचकर परिजनों को मनीष की हत्या की सूचना दी। जिसके बाद परिजनो संग मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: अभद्र भाषा का वीडियों वायरल होने के बाद तहसीलदार निलंबित
27मई को होनी थी शादी
बेटे मनीष की शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों को उसकी मनीष की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। पिता मीरहसन व माँ कमरजंहा सहित बड़े भाईयों इस्तियाक, शफीक, अनीस, राजू के आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे। घटनास्थल पर बेटो संग पहुंचे पिता मीरहसन व मां कमरजहां ने बेटे का चाकु से गोदा खून से लतपथ शव देखा तो बिलख पड़े। पिता मीरहसन ने बताया बेटे मनीष की शादी तय थी 27मई को बारात लेकर पीजीआई के एकतानगर में नबाबशाह के घर बारात लेकर जानी थी। मौके पर पहुंचे परिजनो सहित रिश्तेदारो के दिमाग में बस यही बात कौध रही थी। मनीष की किसी से कोई दुश्मनी भी नही थी। आखिर उसकी हत्या क्यो कर दी गयी।
प्रेम प्रसंग या लूट के इरादे से हत्या की आंशका
घटना स्थल चीख-चीख कर हत्यारो से काफी देर तक मृतक मनीष से संघर्ष होने की कहानी बंया कर रहा था। क्योंकि मनीष का एक पैर का जूता भी कुछ दूर पर पड़ा था। शव के पास एक खाली थैला व कंघी, दो टूटी घड़िया भी मौके पर पड़ी मिली। जबकि मृतक मनीष का मोबाइल फोन व पैसो से भरा पर्स गायब था। जिससे लूट के इरादे से भी हत्या की आंशका जताई जा रही है। वहीं होने वाली ससुराल से कुछ किलोमीटर दूर शव पड़ा मिलना, पत्नी का जन्मदिन में जाने के लिये बुलाना ये सब बाते कही ना कही प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनाने पर भी हत्या किए जाने की ओर इशारा कर रहे है। हालाकिं पुलिस सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखकर गहनता से पूरे मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है।
ये है मामला
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कल्लीपूरब गांव के बाहर एक प्लाटिगं साइड के बगल खेत में झाड़ियों के बीच शुक्रवार की सुबह मनीष का चाकु से गोदा हुआ शव मिला था। उधर से गुजर रहे ग्रामीणो ने खुन से लतपथ शव देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणो ने घटना की जानकारी मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो कुछ दूर पर स्थित एक प्लाटिगं साइड पर एक हेल्मेट टंगी बाइक में खड़ी मिली। बाइक के नम्बर के आधार पर पुलिस ने परिजनो से सम्पर्क कर उन्हे मौके पर बुलवाकर मृतक के शव की शिनाख्त कराई गई। पुलिस से सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बंथरा थाना क्षेत्र के बनी गांव निवासी अनीस ने मृतक की पहचान अपने छोटे भाई शाहबुद्दीन उर्फ मनीष(26वर्ष)के रूप में हुई। वहीं हत्या की सूचना मिलते ही डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार,एडीसीपी पुर्णेन्दु सिहं, एसीपी दिलीप कुमार सिहं ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।https://gknewslive.com