भदोही: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज भदोही में 45वें अन्तरराष्ट्रीय इंडिया कारपेट एक्सपो का उद्घाटन किया. जहां उन्होंने ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’, ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को टूलकिट व चेक प्रदान किया. इस आयोजन में उन्होंने बुनकरों को भी सम्मानित किया.

इस मौके पर MSME विभाग के मंत्री राकेश सचान और अल्पसंख्यक कल्याण के मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी शामिल हुए.

कारपेट एक्सपो में 65 देशों के खरीदार होंगे शामिल

कालीनों के लिए दुनिया भर में मशहूर भदोही आज से अंतरराष्ट्रीय इंडिया कार्पेट एक्सपो का आगाज कर रहा है. बताया जा रहा है कि एक्सपो मार्ट में आयोजित चार दिवसीय कार्पेट एक्सपो में 65 से अधिक देशों के लगभग 500 आयातक और प्रतिनिधि शामिल होंगे.

इंडिया कार्पेट एक्सपो 8 से:यूपी के भदोही में लगातार दूसरे साल आयोजन, इस बार आएंगे 60 देशों से खरीदार - India Carpet Expo From 8 October In Bhadohi For Second Consecutive Year

इसके अलावा लगभग 250 कालीन निर्यातक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे.जिले के कालीन निर्यातकों का मानना है कि इससे व्यवसाय को गति मिलने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि कुछ कालीनों की सैंपलिंग कराई गयी है जो विदेशी मेहमानों को पसंद आएगी.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *