Deoria Murder Case: देवरिया में पिछले दिनों हुई छह लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सामूहिक नरसंहार के इस मामले में मृतक प्रेमचंद यादव की पत्नी और बेटियों की ओर से लगातार यह दावा किया जा रहा है कि घटना से पहले प्रेमचंद यादव को फोन करके बुलाया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।

अब पुलिस ने इस मामले में प्रेमचंद यादव के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाई है जिससे पता चला है कि प्रेमचंद यादव के मोबाइल पर घटना से पहले किसी का फोन नहीं आया था। वैसे पुलिस को अभी तक प्रेमचंद यादव का मोबाइल फोन हाथ नहीं लगा है मगर सीडीआर की मदद से पुलिस ने प्रेमचंद यादव की पत्नी और बेटियों के दावे को पूरी तरह निराधार पाया है।

कॉल डिटेल से हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस ने प्रेमचंद यादव के मोबाइल पर 1 अक्टूबर की देर रात से 2 अक्टूबर की सुबह तक का कॉल डिटेल निकलवाया है। इस जहां से इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रेमचंद यादव के मोबाइल पर घटना से पहले किसी ने कॉल नहीं किया था। प्रेमचंद यादव खुद लेहड़ा टोला स्थित सत्य प्रकाश दुबे के घर पर पहुंचा था जहां पर भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई।

इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें प्रेमचंद यादव की मौत हो गई। प्रेमचंद की हत्या की खबर मिलने के बाद उनके परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया था और सत्य प्रकाश दुबे सहित परिवार के पांच सदस्यों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *