लखनऊ। जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल की वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से होगी।
बता दें, बीते साल कोरोना महामारी के चलते अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। लेकिन इस साल 28 जून से इस यात्रा की शुरुआत होगी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: बच्चों के स्कूल खोलने पर HC कोर्ट ने जताई नाराजगी, प्रदेश सरकार से मांगा जवाब
इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर रक्षाबंधन तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि अमरनाथ की यात्रा को लेकर देशभर के भक्तों को साल भर इंतजार रहता है। यात्रियों के लिए इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व्यापक इंतजाम करता है।https://gknewslive.com