लखनऊ: दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक भीषण आग लग गई । घटना के थोड़े देर बाद ही दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी यात्रियों को ट्रेन की कोच से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। पर वीडियो और तस्वीरें जो सामने आई हैं, उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक हो सकता था।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कोच में फैल गई। हालांकि कोच में मौजूद सभी 35 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। जानकारी के अनुसार घटना उत्तराखंड के रायवाला और कांसरो रेंज के बीच की है। इंजन से आठवें कोच सी-4 में आग शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जिसने आग पर काबू पाया। गार्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कोच में 35 यात्री मौजूद थे। घटना के बाद सभी को सुरक्षित उतारकर दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया। आग बुझाए जाने पर ट्रेन को देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया।