लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र के सरथुवा गांव के प्राथमिक विघालय में शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिहं ने चौपाल लगाकर प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धिया ग्रामीणो को बताई।वरिष्ठ भाजपा नेता राज कुमार सिहं चौहान ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के लिए उज्जवला योजना, विद्युतीकरण योजना, प्रधानमंत्री आवास, सुकन्या योजना, मुद्रा योजना सहित सैकड़ों लाभकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे है। कर्ज में डूबे किसानों का कर्जमाफी करके बड़ा कार्य किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य एवं टीकाकरण में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
भाजपा नेता ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में योगी की सरकार हर वर्ग के लोगो तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कर रही है। दोनों सरकारें गाँव को मूलभूत सुविधा से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है। हर गांव को सड़क, हर घर तक बिजली, हर गरीब को आवास, हर घर को शौचालय, हर परिवार को घरेलू गैस तथा केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार विकास के प्रति संकल्पित है। यह सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य तथा ग्रामीण विकास सहित हर क्षेत्र में सक्रिय है। सरकार के ये प्रयास तभी सफल होंगे जब आम जनता जागरूक रहेगी और बढ़ चढ़कर सभी योजनाओं का लाभ उठाएगी।चौपाल में मंडल महामंत्री रामलखन,वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी सहित काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।