लखनऊ: नवरात्रि के दूसरे दिन सुबह होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान शहर भर के देवी मंदिरों में माता का प्रथम दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। मंदिर में पहुंचे बच्चे, युवा, बुजुर्ग समेत सभी भक्तों ने माता के जयकारे लगाते हुए अपनी भक्ति को दिखाया।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का वचन पत्र टिशू पेपर से भी बदतर- कविता
इसके चलते दिन भर माहौल भक्तिमय बना रहा। बीकेटी के कठवारा में स्थित सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आयोजन निगोहा के पुरहिया गांव निवासी नीरज दीक्षित, अरविंद दीक्षित और शुभम दीक्षित की ओर से किया गया था। जिसमें हलवा-चना, पूड़ी सब्जी वितरित किया गया। इस मौके पर संतोष शुक्ला, विवेक तिवारी, अरविंद दीक्षित, विजय दीक्षित, शिवम पांडे, सुधांशु पांडे, राजेंद्र दीक्षित, आशीष त्रिवेदी, मुकेश शुक्ला, धीरज, शुभम सिंह, पीयूष, गौरव उपाध्याय, आयुष दीक्षित, दिव्या, श्रद्धा, शांभवी, श्रेयांशु समेत हजारों की संख्या में लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।