नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ सभी पार्टियां अपना घोषणा पत्र और चुनावी वादे जनता के समक्ष पेश कर रही हैं. आगामी जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वहाँ राष्ट्रीय पार्टियों के साथ- साथ क्षेत्रीय पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जहां भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई है तो वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस और भाजपा दोनों सत्ता के लिए BRS से लड़ रही है. कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को BRS की MLC कविता ने टिशू पेपर से भी बदतर बताया है, साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तेलंगाना से भेदभाव करने का आरोप लगाया हैं.
Lucknow: अलीगंज के त्रिवेणी नगर में 90 साल की महिला का गला रेतकर हत्या
कांग्रेस का वचन पत्र टिशू पेपर से भी बदतर- कविता
आपको बता दें कि कांग्रेस के द्वारा तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई सूची के बाद अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र को BRS की MLC कविता ने टिशू पेपर बताया हैं. कविता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कहते हैं कि BRS का घोषणापत्र एक रफ पेपर है, अगर हमारा घोषणापत्र रफ पेपर है तो कांग्रेस का घोषणा पत्र टिशू पेपर से भी बदतर है.