Sensex: भारतीय शेयर बाजारों में दिन भर चली उठा पटक के बाद आज एक बार फिर शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज फार्मा, रीयल्टी और आईटी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी देखने को मिली, जबकि मेटल कंपनियों के शेयरों ने तेजी से कारोबार किया। शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 66,167 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 23 अंक के नुकसान से 19,728 अंक पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : Tiger 3 Trailer Out: जबरदस्त एक्शन के साथ ‘टाइगर 3’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ पर निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है। आज के ट्रेड में ऑटो, पीएसयू बैंक्स, मेटल्स, एनर्जी, कमोडिटी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी रही। जबकि बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 स्टॉक्स तेजी के साथ और 17 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 24 शेयर तेजी और 26 गिरावट के साथ बंद हुए।