लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेण्डी गांव में चौपाल लगाकर यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धिया ग्रामीणो को गिनाई। उन्होने कहा भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव व ऊँच-नीच के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को देश के प्रत्येक गांव में घर-घर तक पहुँचाने का कार्य किया है, प्रदेश में 40 लाख से अधिक लोगों को आवास, 2 करोड़ 61 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण, उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन, 2 करोड़ 42 लाख से अधिक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि से सम्मानित करने का काम भाजपा सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: सिसेण्डी ने फाइनल मैच में डेहवा को हराकर किया जीत का खिताब अपने नाम
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाँव में घर-घर शौचालयों का निर्माण, उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सौभाग्य योजना के निःशुल्क बिजली कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की व्यवस्था, किसानों को “किसान सम्मान निधि”, अभ्युदय योजना से गरीब छात्रों को निःशुल्क कोचिंग जैसी जन-लाभकारी योजनाओं से दलितों, पिछड़ों, किसानों, गरीबों, महिलाओं, बुजुर्गों, बेसहारा व जरूरतमंदों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित करने का काम किया है। तिवारी ने कहा कि जब गाँव-गाँव भाजपा समर्थित प्रधान,बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होंगे तभी बिना किसी भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सीधे मिलेगा।इस मौके पर मंडल महामंत्री अजंनी शुक्ला,उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शुक्ला,मीडिया प्रभारी महेश शुक्ला सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।https://gknewslive.com