नई दिल्ली: दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा एक बार फिर ‘जहरीली’ होने लगी है. देश की राजधानी में बीतते हर घंटे वायु प्रदूषण अब डराने लगा है. ‘सफर’ के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 दर्ज किया गया. जो अब बहुत ही ख़राब क्षेणी में पहुँच गयी है.
आपको बता दें कि रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 266 दर्ज किया गया है जो कि बहुत ही ख़राब है. और शनिवार को यह वायु गुणवत्ता 176 दर्ज की गयी थी.
वायु गुणवत्ता ख़राब होने के चलते राजधानी में एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन रही है. यदि दिन पे दिन वायु गुणवत्ता ख़राब होती गयी तो जल्द ही आपको लॉकडाउन देखने को मिलेगा. यह भी कहा जा रहा है कि यदि दिल्ली में लॉकडाउन लगता है तो एक बार यहाँ फिर ODD और Even नंबर की तरह गाड़ियां रोड पर चलती नजर आएंगी.
As per the latest data from SAFAR-India, the overall air quality in Delhi has deteriorated to 'Very Poor' category with the AQI at 302
Air quality around Delhi University in 'Very Poor' category with AQI at 330, in the same category around Airport (T3) with AQI at 313. pic.twitter.com/bHZO4CwTfQ
— ANI (@ANI) October 22, 2023