दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान आईटीओ चौराहे से शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि यह अभियान इस बार जनता की भागेदारी से चलेगा. केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस बार आईटीओ चौराहे से अभियान की शुरुआत हुई. तीन नवंबर को 2000 इको क्लबों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान भी चलेगा.  इससे पहले भी वर्ष 2020 में रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान को शुरू किया गया था.

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत औद्योगिक अनुसंधान परिषद व केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने वर्ष 2019 में अध्ययन किया था. जिससे यह पता चला है कि रेड लाइट पर गाड़ियों के इंजन बंद न होने से नौ प्रतिशत अधिक प्रदूषण फैलता है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि लोग सुबह से शाम को गाड़ी लेकर वापस लौटते है तो कम से कम 10 -12 रेड लाइट पार करते है. अभियान का उद्देश्य यही है कि इस आदत को बदला जाए, ताकि लोग वाहनों के इंजन को रेड लाइट पर बंद कर दें. सर्दियों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत ही चिंताजनक हो जाती है. आप सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: Elvish Yadav: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश से मांगी रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *