Earthquake: ताइवान की राजधानी ताइपे में मंगलवार सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। जिसका असर नेपाल में भी देखने को मिला है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के दौरान ताइपे में इमारतें हिलने लगीं, हालांकि किसी के भी आहत होने की खबर नहीं है। वहीँ दूसरी ओर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि, सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.1 नापी गई।
ताइवान के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि, ताइवान में आए भूकंप का केंद्र द्वीप के पूर्व तट के पास समुद्र में था, जिसकी तीव्रता 5.6 थी। हालांकि समुद्र में होने के कारण इससे किसी भी तरह का नुक्सान नहीं हुआ। भूकंप के दौरान इमारतें हिल गईं थी लेकिन अभी सब कुछ ठीक है। सरकार ने कहा कि ताइपे की मेट्रो प्रणाली पर ट्रेनें धीमी हो गईं लेकिन सेवा तुरंत सामान्य हो गई। आपको बतादें इससे पहले नेपाल में बीते रविवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसके झटकों से राजधानी काठमांडू बुरी तरह दहल गया, इस भूकंप के चलते करीब 20 मकान क्षतिग्रस्त हो गई थे।