NCERT Books : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT की किताबों में बड़ा फेर बदल किया गया है। अबसे इन कोताबों में INDIA की जगह भारत लिखा जाएगा। किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के प्रस्ताव को एनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें : Lucknow: पीजीआई के जागरण में देवी गीतों पर जमकर झूमे लोग
आपको बता दें, देश का नाम INDIA से बदलकर भारत रखे जाने की कवायद बीते महीने सितंबर में जी20 समिट के दौरान शुरू हुई थी। उस वक्त भारत की राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था। तभी से देश का INDIA नाम बदल कर भारत किये जाने के कयास लगने शुरू हो गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, पैनल के सदस्यों में शामिल सीआई इसाक ने कहा, यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है।