Sensex : बीते कई दिनों से बाजार में चल रही गिरावट बुधवार को भी जारी रही। लगातार पांचवें दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 522 अंकों की गिरावट के साथ 64,049.06 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी इंडेक्स 159 टूटकर 19,122.15 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : Entertainment : ‘शास्त्री विरुद्ध शास्त्री’ का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
आज के ट्रेड में आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी, मीडिया, हेल्थकेयर, बैंकिंग, फार्मा, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज निफ्टी बैंक के 12 में से 8 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए। लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में बिकवाली हावी होने से निवेशकों को करीब 15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।