लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में सोमवार को मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा सहित उपनिरीक्षको व  पुलिसकर्मियो ने कोविड 19 टीकाकरण के तहत वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है। वहीं इस दौरान कोतवाली प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने कहा कि कोरोना के बचाव को लेकर सरकार की यह बहुत ही अच्छी पहल है और मेरा मानना है कि सभी को कोरोना का वेक्‍सीन टीका लगवाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: वार्ड न. 20 से सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी विनोद वर्मा ने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर लिया आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि कोराना का टीका लगवाने के बाद में अपने आप में काफी राहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह भी कोरोना वैक्सीन जरूर लगाए और जब तक कोविड-19 महामारी है तब तक मास्क व शारीरिक दूरी नियम की पालना जरूर करें। उन्होंने बताया कि अभी यह खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, इस लिए जरूरी है कि नियमों की पालना करें। इन दिनों काफी चीजों में छूट दी जा रही है फिर भी भीड़ वाले क्षेत्रों से खुद को बचाए रखें।महिला पुलिसकर्मी स्नेहलता,शशिकला‌ ने‌ अपील की बिना डरे कोविड वैक्सीन लगवाये ये पुरी तरह सुरक्षित है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *