लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नगराम थाना क्षेत्र मे सोमवार को बुजुर्ग महिला के शव के अन्तिम संस्कार करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने भीड़ गये और दोनो पक्षो में जमकर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद सजग ग्रामीणो द्वारा बवाल की आंशका के चलते पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुझ-बूझ का परिचय देते हुए दोनो पक्षो को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और इसके साथ ही बुजुर्ग महिला के शव का अन्तिम संस्कार कराया।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: नगराम में बैखोफ चोरो ने दो घरो से उड़ाये लाखो के जेवरात व नगदी
दरअसल, मामला नगराम थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव का है। जहाँ चांदिका रावत नाम की बुजुर्ग पत्नी का रविवार की देर रात स्वाभाविक मौत हो गई थी। सोमवार की दोपहर परिजन बुजुर्ग के शव को लेकर गांव के बाहर स्थित ग्रामसमाज की जमीन पर दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे, तो मौके पर पहुंचे गुरूदयाल ने अपनी जमीन बताते हुये उक्त जमीन पर दाह संस्कार करने से मना कर दिया। वहीं दूसरा पक्ष शव का अन्तिम संस्कार उक्त जमीन पर ही करने को अड़ गया। इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में तनाव बढने लगा तो मौके पर मौजूद सजग ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए दोनो पक्षो को समझा बुझाकर विवादित जगह पर शव का दाह संस्कार करने की बजाय चांदिका रावत व परिजनो को उनके पैतृक पुराने शमशान स्थल पर शव का अन्तिम संस्कार करने को राजी किया। जिसके बाद दोनो पक्ष शांत हुए और शव का पैतृक शमशान में ले जाकर अन्तिम संस्कार किया।https://gknewslive.com