यूपी: प्रदेश के जनपद बड़ों से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. जहाँ बदायूं के एसडीएम न्यायिक कोर्ट ने जमीन के विवाद में राज्यपाल को समन भेज कर कोर्ट में पेश होकर पक्ष रखने का आदेश जारी कर दिया. समन जब राजभवन पहुंचा तो हड़कंप मच गया. राजभवन तक समन पहुंचने पर इसे घोर आपत्तिजनक बताते हुए डीएम को पत्र भेज कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
आपको बता दें कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक गांव के चंद्रहास ने एसडीएम न्यायिक विनीत कुमार की कोर्ट में विपक्षी पक्षकार लेखराज, पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी और राज्यपाल को पक्षकार बनाते हुए बाद दायर किया था.
Also Read: पीएम मोदी ने किया इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 23 का उद्घाटन
इसी मामले में एसडीएम ने राज्यपाल को पक्ष रखने का समन जारी कर 18 अक्टूबर को पेश होने का आदेश जारी कर दिया था. राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने डीएम को पत्र भेजकर इसे घोर आपत्तिजनक बताते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं.डीएम मनोज कुमार ने एसडीएम को चेतावनी देते हुए रिपोर्ट मांगी है.