UP: बदायूं जनपद के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म का प्रयास करने और परिवार के अन्य सदस्यों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, उसका पति मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है।
पीड़िता के अनुसार, 25 अप्रैल को उसका देवर घर में घुस आया और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसने शोर मचाया, जिस पर उसका जेठ मौके पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद सास और ससुर भी वहां पहुंचे और सभी ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा।
महिला ने बताया कि हमले में उसे गंभीर चोटें आईं और देवर ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर तेजाब डालने की धमकी भी दी। उसकी चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाई। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की, तो उसे सूटकेस में भरकर नदी में फेंक देंगे। पुलिस ने महिला की तहरीर पर देवर के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।