लखनऊ। यूपी के बाराबंकी जिले में एक हादसे में दो लोगों की ज़िंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार देर रात लोहे की चादर लादकर जा रहे ट्रेलर की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत ही दोनों ट्रक में भीषण आग लग गई। जिसके कारण दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में दो लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने भरी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: बुजुर्ग महिला के शव के अन्तिम संस्कार को लेकर दो पक्ष भीड़े

दरअसल, हादसा बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट में हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित बहरेला नहर के पास हुआ। जहाँ सोमवार रात करीब ढाई बजे लोहे की चादर लादकर जा रहे ट्रेलर की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिनमें से एक ट्रक खलासी शुभम यादव जो कि रायबरेली के थाना शिवगढ़ के अंतर्गत ग्राम दरियावगंज का रहने वाला सोमवार को मौरंग लादकर बहराइच गए थे, वहीं से वापस आ रहे थे। रास्ते में दरियावगंज के ही चालक रामसमुझ ने खलासी को ट्रक चलाने के लिए दे दिया। चालक रामसमुझ ट्रक में ही सो गया था। जब दोनों वाहनों में हादसा हुआ तो किसी प्रकार से रामसमुझ बाहर निकल पाया। वही दूसरा ट्रक का चालक विश्राम यादव जो अयोध्या के पटरंगा पूरे लोध मजरे गौरोला का रहने वाला था। जोकि ट्रक में लोहे की चादर लाद कर जा रहा था। तभी अचानक दोनों ट्रक के आमने-सामने आने से भीषण टक्कर हो गई जिसके कारन दोनों वाहनों में आग लग गई और वाहनों में फंसे दोनों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका। ट्रक के अंदर देखा तो दोनों वाहनों के चालक और खलासी जिंदा जल चुके थे। वहीं गंभीर रामसमुझ को ट्रामा सेंटर भेजा गया।प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट सच्चिदानंद राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर दिया गया है जिससे यातायात बाधित ना हो।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *