लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने कल यानि 17 मार्च से 31 मार्च के बीच चार महानगरों-अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: निगोहां पुलिस ने टोल प्लाजा से संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार
गुजरात में कोरोना के आंकड़ों में फिर तेजी से इजाफा होने लगा है. सोमवार को राज्य में 24 घंटे में 890 मामले दर्ज किए गए. इसी खतरे को देखते हुए बगैर दर्शक मैच आयोजित करने का फैसला लिया गया है. भारत-इंग्लैंड के बीच आज तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है, लेकिन दर्शकों के बिना ये मैच खेला जाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इन चार महानगरों में 16 मार्च तक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे प्री-नाइट कर्फ्यू रहेगा.